राजस्‍थान: दलित परिवारों के घर ढहा दिए, बच्‍ची ने पिया जहर, चंद्रशेखर बोले- ‘जाति देखकर हो रहा जुल्‍म’

Rajasthan Bhadra Dalit houses demolish

नई दिल्‍ली/जयपुर : राजस्‍थान (Rajasthan) में जातीय आधार पर उत्‍पीड़न के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. रोज़ ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जहां दलितों के साथ अन्‍याय सरेआम देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक मामला हनुमानगढ़ जिले (Hanumangarh) की भादरा तहसील में सामने आया है, जहां दलित (Dalit) परिवारों पर जुल्‍म हुआ है. यहां तक की एक बच्‍ची ने जहर तक खा लिया.

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) ने इस मामले को प्रमुखता से उठाते हुए राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार से मामले में तुरंत हस्‍तक्षेप करने की मांग की है.

उन्‍होंने एक ट्वीट के जरिये कहा कि, राजस्थान, भादरा में लोकल MLA के शह में प्रशासन ने सालों से रह रहे दलित परिवारों के घर ढहा दिए. घर उजड़ता देख एक बच्ची नेजहर खा लिया पर निर्दयी सरकार को तरस नहीं आया. प्रदेश में जाति देखकर दलितों पर जुल्म किया जा रहा है. यह अत्यंत ही शर्मनाक है. हस्तक्षेप कीजिए अशोक गहलोत.

 

एक रिपोर्ट के अनुसार, गोगामेड़ी थाना अन्तर्गत बरवाली गांव में बीरबल राम धानक के परिवार के पृथ्वीसिंह पुत्र रामकुमार, राजकुमार, बृजलाल इत्यादि अपने खेत मुरब्बा नं. 347 के किला नं. 25 में मकान बनाकर निवास करते हैं, जोकि काफी पुराना बना हुआ है.

पढ़ें : Rajasthan: सोसाइटी मैनेजर की मटकी से दलित युवक ने पी लिया पानी तो दी भद्दी जातिसूचक गालियां, देखें Video

बृजलाल का आरोप है कि गांव के शंकरलाल जाट ने कलेक्टर को झूठी शिकायत की कि मुरब्बा 365 के किला 5 में राजस्व रिकार्ड में रास्ता है. इस पर मकान बनाकर अतिक्रमण कर रखा है. इसके बाद प्रशासन ने बिना जांच किए पूरी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासनिक अमला मकान तोड़ने पहुंच गया.

प्रशासनिक अधिकारियों में नोहर एसडीएम श्वेता कोचर, नायब तहसीलदार रामगढ़ कालूराम, डीएसपी भादरा सुनील झाझडिय़ा, भादरा थाना अधिकारी कविता पूनिया पूरे पुलिस जत्‍थे के साथ मौके पर पहुंचे.

धानक परिवार ने अपना मकान तोडऩे का विरोध किया तो पुलिस द्वारा कइयों की पिटाई की गई. इसमें एक बुजुर्ग को भी काफी चोटें आईं.

पढ़ें : Rajasthan: दबंगों के डर से भारी पुलिस फोर्स के बीच घोड़ी पर बैठा ‘दलित कांस्टेबल दूल्हा’

पुलिस की मारपीट देख एक 19 साल की बीएसी की छात्रा पूनम ने जहरीला पदार्थ भी पी लिया, जिसके बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और पुलिस प्रशासन को बैरंग लौटना पड़ा.

घायल बृजलाल धानक और पूनम को राजकीय चिकित्सालय नोहर ले जाया गया, जहां से पूनम की हालात बेहद खराब होने के चलते उसे हनुमानगढ़ रैफर कर दिया गया है.

पढ़ें : Rajasthan: जमीन विवादः दलित महिला की मां के साथ पिटाई, VIDEO VIRAL

वहीं, नायब तहसीलदार कालूराम ने उल्‍टा गोगामेड़ी पुलिस थाने में पृथ्वी पुत्र रामकुमार, राजकुमार, बृजलाल व अन्यों के खिलाफ राजकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में 332, 353, 309, 109, 120 बी में मामला दर्ज कराया है.

राजस्‍थान की सभी खबरें पढ़ने के ल‍िए यहां क्लिक करें…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…