अब बॉलीवुड एक्ट्रेस युविका चौधरी (Actress Yuvika Choudhary) द्वारा दलित (Dalit) समाज के लिए अपमानजनक टिप्पणी की गई है. वीडियो में वह अपमानजनक तौर पर ‘भंगी’ (Bhangi) शब्द का इस्तेमाल कर रही हैं.
इसके बाद ट्विटर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस युविका चौधरी (Actress Yuvika Choudhary) को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है. ट्विटर (Twitter) पर #ArrestYuvikaChoudhary भी टॉप ट्रेंड बना हुआ है.
बता दें कि इससे पहले क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) यह कानून अपराध कर चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो में युविका चौधरी हाथ में मोबाइल लिए अपने पति प्रिंस नरूला का वीडियो बना रही हैं और अपने अच्छे न दिखने पर बात कर आ रही हैं.
देखें वीडियो…
वीडियो में युविका चौधरी कहती हैं, ‘हमेशा ब्लॉग जब भी मैं बनाती हूं, क्यों भंगी (Bhangi) की तरह मैं आकर खड़ी हो जाती हूं. मुझे इतना टाइम मिलता ही नहीं कि मैं अपने आप को ढंग से दिखा सकूं. और ये (प्रिंस नरूला) मुझे तैयार होने का टाइम भी नहीं देते.’
युविका के इस वीडियो के बाद उन पर आईपीसी की धारा 153 (A) और एससी/एसटी एक्ट (SC/ST Act) के तहत गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है.
युविका चौधरी ने बाद में यह दावा करते हुए अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है कि वह इस शब्द का ‘अर्थ नहीं जानती’ थीं. उन्होंने कहा कि वह कभी किसी की भावनाओं को चोट नहीं पहुंचाएगी. युविका ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “नमस्कार दोस्तों, मैंने उस शब्द का अर्थ नहीं समझा, जिसका मैंने अपने पिछले ब्लॉग में इस्तेमाल किया था. मेरा मतलब किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाना नहीं था और मैं ऐसा कभी नहीं कर सकती. मैं हर एक से माफी मांगती हूं. मुझे आशा है कि आप सब समझेंगे”.