कर्नाटक (Karnataka) के बेलगाम (Belgaum District) जिले में गुरुवार को एक दलित (Dalit) संगठन के एक युवा नेता की हत्या कर दी गई. यह घटना गोकक शहर (Gokak City) में हुई.
द हिंदू के अनुसार, Adi Jambava Sene संगठन के एक 27 वर्षीय नेता सिद्दू अर्जुन कनमड्डी पर तीन नकाबपोश अज्ञात लोगों द्वारा उनके घर के पास कुल्हाड़ी और रोड से हमला कर दिया गया. उनके परिवार के सदस्य उन्हें गोकक के सरकारी अस्पताल और फिर बेलागवी ले गए, लेकिन वे नहीं बच पाए.
पढ़ें- रायबरेली: दलित की गाय चरने खेत में घुसी, दंबगों ने दलित को इतना पीटा की हुई मौत, पुलिस की लापरवाही
पुलिस ने कहा कि कुछ निवासियों ने उन्हें बताया कि हमलावर मास्क पहने हुए थे. जांचकर्ताओं को संदेह है कि शहर में दो समूहों के बीच एक पुरानी दुश्मनी के कारण हमला हुआ. सिद्दू और उनके समर्थकों का पिछले साल एक अन्य समूह के साथ झगड़ा हुआ था. एक अधिकारी ने कहा कि यह समझौते के बाद खत्म हुआ था.
पढ़ें- एससी/एसटी एक्ट की 20 जरूरी बातें, जो आपको पता होनी चाहिए