नई दिल्ली : दक्षिण पश्चिम दिल्ली (South West Delhi) के कैंट इलाके में स्थित नांगल गांव (Nangal Village) में दलित बच्ची (Dalit Girl) की संदिग्ध मौत और बिना रजामंदी लाश जलाए जाने के मामले में नई महत्वपूर्ण अपडेट सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार, जांच के लिए गठित मेडिकल बोर्ड (Medical Board) बच्ची की मौत के कारणों का पता लगा पाने में फिलहाल असमर्थ है.
पढ़ें : दिल्ली के बाद यूपी के हरदोई में भी दलित बच्ची से रेप, हत्या कर शव खेत में फेंका
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सूत्रों के मुताबिक, उन्हें मिली ताजा जानकारी के अनुसार Nangal Village श्मशान घाट में नौ साल की एक दलित लड़की की मौत (Dalit Girl Death) के कारणों की जांच के लिए गठित तीन डॉक्टरों के एक मेडिकल बोर्ड ने पुलिस को सूचित किया कि वे मौत के कारण का पता लगाने में फिलहाल असमर्थ हैं.
Delhi Cantt Dalit Girl Rape & Murder Case की सभी खबरें यहां क्लिक कर पढ़ें…
पढ़ें : चंद्रशेखर आजाद का ऐलान, मैं दिल्ली में तब तक रहूंगा, जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं
मृतक लड़की के शरीर को दाह संस्कार के बीच में ही चिता से निकाल लिया गया था और केवल जले हुए अवशेष ही बरामद किए जा सके थे, लिहाजा मृत्यु की असली वजह का पता लगा पाना फिलहाल बहुत बड़ी चुनौती बन गई है.
पढ़ें- दिल्ली: चंद्रशेखर आजाद नांगल गांव में मृतक दलित बच्ची के परिवार से मिले, कहा- दोषियों को फांसी हो