UP Election 2022: आजाद समाज पार्टी ने तय किया टिकट बांटने का फॉर्मूला, ऐसे हर वर्ग को बांटे जाएंगे टिकट

UP Election 2022 Azad Samaj Party Chandrashekhar Azad decided ticket distribution formula

नई दिल्‍ली : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) के रण में आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) ने अकेले उतरने का ऐलान किया है. भीम आर्मी चीफ (Bhim Army) और पार्टी मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने इन यूपी चुनावों में पार्टी के उम्‍मीदवारों के चयन और टिकट बांटने का फॉर्मूला तय किया है. बता दें कि कल ही आजाद ने उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 33 सीटों पर अपने प्रत्‍याशियों को उतारने का ऐलान किया था, जिसके बाद जल्‍द उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा सकता है.

चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बहुजन महापुरूषों के पदचिन्हों पर चलते हुए उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) में आज़ाद समाज पार्टी सामाजिक न्याय के तहत “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी” को ध्यान में रखकर टिकटों में हिस्‍सेदारी देगी. इसके तहत पार्टी ने तय किया है कि वह 30% दलित (Dalit), 23% मुसलमान/अल्पसंख्यक (Muslims), 45% ओबीसी,अतिपिछड़ा+मुस्लिम ओबीसी (OBC, Extremely Backward+Muslim OBC) तथा 2% अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) के लोगों को टिकटों में हिस्सेदारी देगी.

 

UP Chunav 2022 : चंद्रशेखर आजाद ने 33 सीटों पर Azad Samaj Party प्रत्‍याशियों को उतारने का किया ऐलान, बोले- BJP को रोकने के लिए किसी की भी मदद करेंगे

चंद्रशेखर आजाद ने अकेले चलो की रणनीति के तहत मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,बिजनौर, हापुड़, आगरा, बुलंदशहर, एटा, मथुरा, संभल, आजमगढ़, कौशाम्बी, गाज़ीपुर, उन्नाव, लखनऊ, लखीमपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर जिलों की हस्तिनापुर, खुर्जा, देवबंद, गंगोह, मेरठ कैंट, रामपुर मनिहारन, सहारनपुर देहात, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर शहर , धामपुर, नहटौर, हापुड़, नूरपुर, कुंदरकी, आलापुर, जखनिया, सिराथू, आगरा साउथ, नोएडा, चंदौसी, मलीहाबाद, पलिया, मुबारकपुर, मोहम्दाबाद, हरगांव, जलेसर,एत्मादपुर, सगड़ी, जयसिंहपुर,तिर्वा और माट सीट (Meerut, Saharanpur, Muzaffarnagar, Bijnor, Hapur, Agra, Bulandshahr, Etah, Mathura, Sambhal, Azamgarh, Kaushambi, Ghazipur, Unnao, Lucknow, Lakhimpur, Sitapur, Sultanpur Districts of Hastinapur, Khurja, Deoband, Gangoh, Meerut Cantt, Rampur Maniharan ,Saharanpur Dehat, Charthawal, Purkaji, Muzaffarnagar City, Dhampur, Nahtaur, Hapur, Nurpur, Kundarki, Alapur, Jakhania, Sirathu, Agra South, Noida, Chandausi, Malihabad, Palia, Mubarakpur, Mohammadabad, Hargaon, Jalesar, etmadpur, Sagr,i Jaisinghpur, Tirwa and Mat seats) पर पार्टी के चुनाव लड़ने का ऐलान मंगलवार को किया था. इनके अलावा कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा, इसके बारे में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में फैसला लिया जाएगा.

उन्‍होंने साफ किया था कि स्वामी प्रसाद मौर्य और ओपी राजभर के खिलाफ वह आजाद समाज पार्टी का कैंडीडेट वहां नही खड़ा करेंगे.

चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) से जुड़ी सभी खबरें यहां पढ़ें

आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) से जुड़ी सभी यहां पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…