Netaji Birthday : जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) को कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था तब वे बेचैन से थे. वह भारतीय फौज को ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध संघर्ष के लिए संगठित कर रहे थे, जो यूरोप में जीवन-मरण की लड़ाई में उलझी थी. सुभाष बाबू ने बम्बई आकर मोहम्मद अली जिन्ना, डॉ. बीआर आंबेडकर (Dr. BR Ambedkar) और सावरकर से 22 जुलाई, 1940 को मुलाकात की.
सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) प्रस्तावित संघ को स्वीकार करने के एकदम खिलाफ थे, और चूंकि डॉ. आंबेडकर (Dr. BR Ambedkar) भी इसके विरोधी थे, इसलिए सुभाष बाबू ने इसे उनके साथ एकजुट होने का अवसर जाना होगा.
संघ के मुद्दे पर विचार-विमर्श के बाद, डॉ. आंबेडकर (Dr. BR Ambedkar) ने सुभाष बाबू से पूछा कि क्या वह चुनाव में कांग्रेस के विरुद्ध अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे. उनका उत्तर नकारात्मक था. तब डॉ. आंबेडकर ने सुभाष बाबू से पूछा कि अछूतों की समस्या पर उनकी पार्टी का सकारात्मक दृष्टिकोण क्या होगा. सुभाष बाबू के पास कोई युक्तिसंगत उत्तर नहीं था, अतः बातचीत वहीं समाप्त हो गई.”
(सुभाष चंद्र बोस, Subhash Chandra Bose, डॉ. बीआर आंबेडकर, Dr. BR Ambedkar, netaji subhas chandra bose, republic day, subhash chandra bose jayanti, subhash chandra bose, amar jawan jyoti, netaji 23 january, netaji subhash chandra bose jayanti, 23 january 2022, india gate, subhash chandra bose birthday, subhas chandra bose, নেতাজি সুভাষচন্দ্র বসু, netaji jayanti, netaji subhas chandra bose birthday, indian flag, parakram diwas)