नई दिल्ली : दिल्ली के नांगल गांव (Nangal Village) में वाल्मीकि समुदाय (Valmiki Community) की बच्ची के साथ श्मशान घाट में पंडित और उसके साथियों द्वारा बच्ची से कथित रेप कर उसकी लाश जला दिए जाने के मामले में न्याय की मांग को लेकर भीम आर्मी चीफ (Bhim Army Chief) चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) आज दिल्ली आ रहे हैं. वह नांगल गांव में पीडि़त बच्ची के घर जाकर उनसे मिलेंगे.
भीम आर्मी (Bhim Army) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु वाल्मीकि (Himanshu Valmiki) ने दलित आवाज़ (Dalit Awaaz) को बताया कि चंद्रशेखर आजाद आज दोपहर 12 बजे नांगल गांव में पीडि़त परिवार से मिलेंगे. साथ ही वह उस श्मशान घाट का भी दौरा कर सकते हैं, जहां यह घटना हुई. उन्होंने बताया कि आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी ने आह्वान किया है कि सभी साथी ज्यादा से ज्यादा तादाद में नांगल गांव पुहंचें.
Delhi Cantt Dalit Girl Rape & Murder Case की सभी खबरें यहां क्लिक कर पढ़ें…
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में आईपीसी 304, 342, 201 और एससी/एसटी एक्ट के तहत सभी चार आरोपियों पुजारी राधेश्याम, सलीम, लक्ष्मीनारायण, कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है.
चंद्रशेखर आजाद ने खुद कल ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि ‘दिल्ली में 9 साल की बच्ची के साथ अत्याचार और हत्या की भयानक घटना हुई है. हमारी टीम मौक़े पर है. ये मेरा अपना परिवार है. वह मेरी बहन थी. कल (मंगलवार को) मैं खुद पीड़ित परिवार से मिलने जाऊंगा. न्याय होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
दिल्ली में 9 साल की बच्ची के साथ अत्याचार और हत्या की भयानक घटना हुई है। हमारी टीम मौक़े पर है। ये मेरा अपना परिवार है। वह मेरी बहन थी। कल मैं खुद पीड़ित परिवार से मिलने जाऊंगा। न्याय होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) August 2, 2021
उल्लेखनीय है कि रविवार शाम लड़की घाट में पानी भरने गई थी, जहां पर उसकी मौत हो गई थी. मौत के बाद वहां के पुजारी ने लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया, जिसका पता गांववालों को चला तो गांववालों ने शमशान घाट आकर लड़की को चिता से उतारकर पानी डाला और पुलिस को बुलाकर पुजारी और उसके दूसरे साथियों को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
श्मशान घाट के सामने किराए पर पुराना नांगल में नौ साल की नाबालिग लड़की अपने माता-पिता के साथ रहती थी. वह लगभग 5:30 बजे अपनी मां को बताकर श्मशान घाट के वाटर कूलर से ठंडा पानी लेने गई थी. 6 बजे श्मशान घाट के पुजारी पंडित राधेश्याम और नाबालिग लड़की की मां को जानने वाले 2-3 अन्य लोगों ने उसे श्मशान में बुलाया और लड़की के शव को यह कहते हुए दिखाया कि वाटर कूलर से पानी पीने के दौरान उसे करंट लग गया था. लड़की की बाईं कलाई और कोहनी के बीच जलने के निशान थे. उसके होंठ भी नीले थे. यह मां ने देखा. पुजारी और 2-3 लोगों ने मां से कहा कि अगर आप पीसीआर कॉल करते हैं तो पुलिस इसका मामला बनाएगी और पोस्टमॉर्टम में डॉक्टर लड़की के सभी अंगों को चुरा लेंगे और इसलिए उसका अंतिम संस्कार करना बेहतर है लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिसके बाद मृतक लड़की की मां ने पति के साथ शोर मचाया कि उनकी मर्जी के बिना उस लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
भीम आर्मी (Bhim Army) के चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने भी ट्वीट कर अपनी चिंता जाहिर करते हुए आरोप लगाया था कि नई दिल्ली के नांगल गांव श्मशान घाट में पानी लेने गई नाबालिग दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर दी है. बलात्कारियों को बचाने के लिए पुजारी ने लाश को जबरन जला दिया. कभी हाथरस में हमारी बहनें जबरन जलाई जाती हैं तो कभी दिल्ली में. उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को टैग करते हुए मांग की है कि दरिंदों पर कड़ी कार्यवाही हो.