तेलंगाना (Telangana) में एक 16 वर्षीय दलित (Dalit) लड़की के साथ बुधवार को कथित रेप (Rape) का मामला सामने आया. आरोपी असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) से जुड़ा हआ है. यह घटना तेलंगाना में चदरघाट पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई.
आरोपी की पहचान मोहम्मद शकील के रूप में हुई है, जोकि AIMIM पार्टी का कार्यकर्ता है और कथित तौर पर मलकपेट (Malakpet) के विधायक अहमद बिन अब्दुल्ला बाला का सहयोगी है.
पढ़ें- दलित लड़की से रेप करने वाला गिरफ्तार, SC/ST Act में केस भी दर्ज
रिपोर्टों के अनुसार, जब लड़की अकेली थी, तब आरोपी रात के लगभग 2 बजे एक दीवार फांदकर उसके घर में घुसा. इससे पहले की लड़की मदद के लिए आवाज़ लगा पाती, आरोपी ने लड़की के साथ मारपीट भी की. लड़की के रोने की आवाज सुनकर उसका चचेरा भाई मदद के लिए दौड़ा.
डेक्कन क्रॉनिकल के अनुसार, वह पिछले काफी समय से प्यार के नाम पर लड़की को परेशान कर रहा था. जब लड़की ने उसे मना किया तो आरोपी ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की.
पढ़ें- मुजफ्फरनगर : घर में घुसकर किया गया दलित लड़की का रेप
आरोप है कि जब पीडि़ता के चचेरे भाई का उससे आमना-सामना हुआ तो उसने उसे जातिवादी गालियां दीं और मौके से भाग गया. पुलिस के अनुसार, पीडि़त पक्ष के लोग मदीगा जाति के हैं. लड़की के परिजनों ने चदरघाट पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दी.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा, 448, 376, 506 के साथ-साथ POCSO अधिनियम और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.
द हिंदू के अनुसार, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- भोजपुर में दलित छात्रा से गैंगरेप, सरकार के रवैये से नाराज़ दलितों ने उठाई आवाज़
वहीं, AIMIM ने इस घटना की निंदा की है. आजमपुरा के कॉर्पोरेटर शेख मोहिउद्दीन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, जिसे मलकपेट विधायक ने रीट्वीट किया.
इस बीच, गोशामहल के भाजपा विधायक राजा सिंह ने पीडि़ता को न्याय देने की मांग की है. हालांकि उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) के फैसले का उल्लंघन करते हुए लड़की के नाम का खुलासा कर दिया.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के नागौर में दलित महिला से एक साल से हो रहा था गैंगरेप, क्योंकि…
रायबरेली: दलित की गाय चरने खेत में घुसी, दंबगों ने दलित को इतना पीटा की हुई मौत, पुलिस की लापरवाही
दलित बस्ती को 2 महीने से नहीं मिल रहा पानी, सरपंच के पति ने कुएं से पानी भरने से भी मना किया