नई दिल्ली. देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से हो रही है. हालांकि ज्यादातर दलित, गरीब और पिछड़े वर्ग के बच्चे लैपटॉप, मोबाइल के अभाव के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं.
ऐसे में हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों को टैब देने का ऐलान किया है, ताकि सभी बच्चे ऑनलाइन क्लास ले सकें.
किन बच्चों को दिए जाएंगे टैब
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, ये टैब हरियाणा के विभिन्न सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 8वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को दिए जाएंगे. लाइब्रेरी सिस्टम की तरह से छात्रों को यह टैब तीन साल के लिए दिए जाएंगे.
पहली से सातवीं तक के लिए स्मार्ट क्लास
अमर उजाला पर प्रकाशित खबर के अनुसार, इसके अलावा पहली से सातवीं तक कक्षा वाले विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट सिस्टम को अपनाया जाएगा. इससे संक्रमण का डर कम रहेगा साथ ही एक बेहतर आधुनिक सिस्टम से उनको शिक्षा जारी रखने की तैयारी है. हालांकि इसमें भी सरकार को मोटा खर्च वहन करना होगा.
विभाग के प्रमुख सचिव डा. महावीर सिंह का कहना है कि इस पर साढ़े छह सौ से सात सौ करोड़ का खर्च आएगा. इस काम के लिए हम पारदर्शी सिस्टम से टेंडर करने जा रहे हैं. जिसमें केंद्र सरकार के जैम, सरकारी एजेंसी हारट्रोन और विशेषज्ञ कंपनियों के टेंडर मांगे जा रहे हैं. इस दिशा में सारी तैयारी कर ली गई है. टेंडर में शर्त लगी है कि यह ओरिजनल उपकऱण तैयार करने की शर्त के साथ में दिए जा रहे हैं, साथ ही यह पूरा का पूरा मामला हाई पावर पर्चेज कमेटी में जाएगा.