सोशल मीडिया पर लोग क्‍यों कह रहे ‘आरक्षण मुर्दाबाद’?

Reservation 1

लॉकडाउन (Lockdown) के बीच जब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा आरक्षण (Reservation) समीक्षा की बात कही गई है और इस मसले पर बिहार में दलित नेताओं के लामबंद होने से राजनीतिक सरगर्मी तेज हुई हो, ऐसे वक्‍त में सोशल मीडिया पर भी आरक्षण विरोधी स्‍वर उठ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग आरक्षण के विरोध में आवाज़ देते दिख रहे हैं. शनिवार (23 मई 2020) को ट्विटर पर #आरक्षण_मुर्दाबाद ट्रेंड कर रहा था.

Twitter पर टॉप ट्रेंड में रहे इस टॉपिक पर लोग आरक्षण को लेकर तरह तरह की बातें कह रहे हैं. अधिकतर लोगों का मत यह था कि जातिगत आरक्षण गलत है, तो कुछ की दलील रही कि आरक्षण गुणवत्ता व प्रतिभा को बर्बाद कर रहा है.

Reservation

ज्‍यादातर अपने ट्वीट में UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर टीना डाबी पर भी सवाल उठा रहे थे और कह रहे थे कि इनकी फैमिली लाखों रुपये कमाती है, लेकिन वह अपने शेड्यूल कास्‍ट स्‍टेटस का इस्‍तेमाल करते हुए आईएएस बन गईं.

कुछ इसी तरह के मत माइक्रो ब्‍लॉगिग साइट पर लोग दे रहे थे… आइये नीचे देखते हैं कुछ इसी तरह के ट्वीट..

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…