जयपुर. राजस्थान के पाली जिले में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला वाक्या सामने आया है. जमीनी विवाद को लेकर एक दलित परिवार की गर्भवती महिला (Dalit pregnant women beaten video viral) और उसकी मां की लाठी-डंडों से पिटाई की गई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पाली के सिराणा गांव में दो पक्षों में एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर दलित पक्ष मांगीलाल मेघवाल के घर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला किया. उस समय मांगीलाल की गर्भवती बहन ललिता और मां दयाली देवी के अलावा बच्चे मौजूद थे. आरोपियों ने मारपीट करने के बाद जमीन खाली करने की धमकी दी.ऐसे में मारपीट का वीडियो छिपकर बनाया, ताकि हकीकत सामने आ सके.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. आरोपियों की धड़पकड़ जारी है.
देखें VIDEO…
राजस्थान, पाली में पीड़ित परिवार के लोग महीने भर से मुख्यमंत्री एवं जिला पुलिस प्रशासन को उन पर जानलेवा हमले की आशंका को लेकर सचेत करते रहे हैं पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
आज कुछ कायर लोगों ने मां और गर्भवती बेटी पर जानलेवा हमला किया। क्या ऐसे ही दलितों का भला करेगी कांग्रेस? pic.twitter.com/VgyVcpWkT1
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) March 19, 2021
सोशल मीडिया पर वायरल हो वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला हाथ जोड़कर सरकार से मदद की गुहार लगा रही है. इसके बाद गुस्से में क्या होता है इसे शब्दों में लिखा नहीं जा सकता है.