अब UPSC के इंटरव्यू में दलित छात्रों के साथ हुआ भेदभाव!

नई दिल्ली. दलित छात्रों के साथ भेदभाव का मामला अब यूपीएससी के इंटरव्यू में भी सामने आया है. उद्योग जगत का संगठन दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सामाजिक संरचना (Dalit Indian Chamber of Commerce and Industry Social Structure) के आधार पर ऐसी व्यवस्था की सिफारिश की है, जिसमें अब छात्रों को अपना सरनेम हटाने या छुपाने का सुझाव दिया जाएगा.

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, संगठन की एक रिसर्च की मुताबिक यूपीएससी के छात्रों के साथ सरनेम होने के कारण भेदभाव हो रहा है. संगठन का कहना है कि जो दलित छात्र अपने नाम के साथ सरनेम लगाते हैं उनके साथ इंटरव्यू के दौरान भेदभाव होता है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय के निर्देश पर ये अध्ययन कराया जा रहा है. मामले से जुड़े अधिकारी के मुताबिक इस अध्ययन के आजादी के बाद हुए विकास के कामकाज में दलितों के प्रतिनिधित्व को लेकर आंकडे जुटाए जा रहे हैं.

पढ़ें- बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर ने किस आंदोलन से ऊर्जा ग्रहण कर महाड़ आंदोलन शुरू किया…

जाति छुपाने वाले छात्र ज्यादा हुए पास
संगठन ने अपनी रिसर्च का हवाला देते हुए कहा है कि जिन छात्रों ने यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान अपनी जाति और धर्म से जुड़ी जानकारियां छुपाई हैं, वो ज्यादा पास हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः- असमानता, सामाजिक भेदभाव… क्यों बौद्ध धर्म अपना रहे हैं दलित?

रिसर्च में कहा गया है कि सिविल सेवाओं की परीक्षाओं में प्री और मेन्स परीक्षा के दौरान उपनाम गुप्त रहता है लेकिन इंटरव्यू के दौरान ये पता चल जाता है जिससे दलितों से साथ भेदभाव होता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…