बुद्ध पूर्णिमाः भारत में स्थित हैं गौतम बुद्ध के प्राचीन और खूबसूरत मंदिर; देखें PICS

Buddha Purnima 2021 Special Top 5 best and Beautiful Buddha temple across India

नई दिल्ली. हर साल वैशाख महीने की पूर्णिमा को गौतम बुद्ध की जयंती मनाई जाती है. इस दिन को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2021 ) भी कहा जाता है. इस दिन को बौद्ध धर्म (Buddhism) के अनुयायी बड़ी की धूमधाम से मनाते हैं.

वैसे तो दुनियाभर में गौतम बुद्ध के कई मठ और मंदिर हैं, लेकिन भारत में स्थित कुछ खास मंदिरों का विशेष स्थान है. बुद्ध पूर्णिमा के खास मौके पर हम आपको भारत के 5 बौद्ध धर्म के मंदिरों के बारे में बताते हैं.

Buddha Purnima 2021 Special Top 5 best and Beautiful Buddha temple across India
महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple) बिहार के बोध गया में स्थित है. बौद्ध धर्म मानने वाले लोग इसे बहुत पवित्र मानते हैं. यह वह स्थान है जहां गौतम बुद्ध ने प्राचीन बोधि वृक्ष के नीचे बैठकर ज्ञान प्राप्त किया था.

 

महाबोधि मंदिर की बनावट बेहद खूबसूरत है. इस मंदिर की सबसे खास बात ये है कि विभिन्न धर्मों की कलाकृतियों के माध्यम से छवि देखने को मिलेगी.

महाबोधि मंदिर की बनावट बेहद खूबसूरत है. इस मंदिर की सबसे खास बात ये है कि विभिन्न धर्मों की कलाकृतियों के माध्यम से छवि देखने को मिलती है.

kushinagar
रामभर स्तूप (Ramabhar Stupa) इसलिए खास है क्योंकि इस स्थान पर बुद्ध का अंतिम संस्कार किया गया था. इस मंदिर की ऊंचाई लगभग 49 फीट है. इस मंदिर की बनावट काफी खास है. दुनियाभर से हजारों की संख्या में हर साल पर्यटक यहां बुद्ध के जीवन के बारे में जानने के लिए आते हैं.
ये बात किसी से छुपी हुई नहीं है कि महात्मा बुद्ध के विचारों को दुनियाभर के कई देशों ने अपनाया है. भारत के लद्दाख में भी बुद्ध का एक मंदिर स्थित है. इस मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है. इसके चारों ओर एक बड़ा बगीचा है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है.
ये बात किसी से छुपी हुई नहीं है कि महात्मा बुद्ध के विचारों को दुनियाभर के कई देशों ने अपनाया है. भारत के लद्दाख में भी बुद्ध का एक मंदिर स्थित है. इस मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है. इसके चारों ओर एक बड़ा बगीचा है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…