नई दिल्ली. अनुसूचित जाति की लिस्ट में 7 और जातियों को शामिल करने का प्रस्ताव को राज्यसभा (Rajya sabha) से मंजूरी मिल गई है. राज्यसभा ने संविधान (अनुसूचित जातियां) आदेश संशोधन विधेयक 2021 को मंजूरी दी हैं. राज्यसभा में विधेयक पर हुई संक्षिप्त चर्चा का जवाब देते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने कहा कि इनमें से कडड्यन जाति को तिरूनेलवेली, तूतुकुडी, रामनाथपुरम, पुदुकोट्टई और तंजावूर जिलों के तटीय क्षेत्रों में इसी नाम से जाना जाएगा.
गहलोत ने कहा कि निर्धारित प्रक्रिया की शुरुआत संबंधित राज्य द्वारा प्रस्ताव भेजे जाने से होती है. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया की शुरूआत 2015 में हुयी थी जो अब पूरी हो रही है. उनके जवाब के बाद सदन ने विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया. लोकसभा में यह विधेयक पिछले हफ्ते पारित हुआ था.
इन 7 जातियों को किया गया है शामिल
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक देवेंद्रकुला वेलालर समुदाय की विभिन्न जातियों को अनुसूचित जाति की लिस्ट में शामिल किया गया है.
-देवेंद्रकुललथन
-कल्लडी
-कुदुंबन
-पल्लन
-पन्नाडी
-वथिरियन समुदायों को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ेंः- स्तन ढकने का हक पाने के लिए दलितों का आंदोलन और विद्रोही बन गए अय्यंकालि
इसके अलावा 1950 के आदेश में राज्य में अधिसूचित अनुसूचित जाति की सूची में शामिल कडइयन समुदाय भी शामिल है.
अब राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा विधेयक
परंपरा के अनुसार, राज्यसभा में विधेयक के पारित होने से संसदीय अनुमोदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है और यह अब राष्ट्रपति के पास उनकी सहमति के लिए भेजा जाएगा.
एक नजर में….
… जब भगत सिंह ने कहा, मैं अपना संपूर्ण जीवन आंबेडकर के मिशन में लगाऊंगा
जिंदगी के आखिरी चंद मिनटों में जब भगत सिंह ने कहा था-दो संदेश साम्राज्यवाद मुर्दाबाद और…
आंबेडकर पर भरोसा नहीं करते थे नेहरू? ये घटनाएं हैं साक्ष्य