नई दिल्ली: अंबेडकर सर्किट पर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train on Ambedkar Circuit) को पर्यटन, संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Railway Station) से झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर जीके रेड्डी ने कहा कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) का उद्देश्य सभी यात्रियों को भारत रत्न बाबा साहेब अम्बेडकर (Bharat Ratna Babasaheb Dr. BR Ambedkar) के जीवन की झलक दिखाना है.
मंत्री ने कहा कि ट्रेन का उद्देश्य घरेलू पर्यटन और भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ावा देना भी है. उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने केवल भारत में बल्कि लंदन में भी बाबासाहेब अम्बेडकर (Dr. BR Ambedkar) से संबंधित स्थलों को विकसित किया है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने आज की दुनिया में बाबासाहेब अंबेडकर के आदशरें को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं.
Bharat Gaurav Tourist Train
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि ‘देखो अपना देश’ के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव ट्रेन एक प्रभावी कदम है. उन्होंने यह भी कहा कि बाबासाहेब ने अपने जीवन में बहुत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना किया और पदानुक्रम में अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने और जाति के आधार पर भेदभाव को दूर करने की उनकी जीवन यात्रा बहुत प्रेरणादायक है.
बाबासाहेब ने जीवनभर समानता और भाईचारे के लिए काम किया और आज ट्रेन उस समानता की प्रतिनिधि है और यात्रा करने वाले यात्री बाबासाहेब डॉ. बीआर अंबेडकर के सिद्धांतों (Principles of Babasaheb Dr. BR Ambedkar) के बारे में बहुत सी यादें और ज्ञान लेकर वापस आएंगे. पर्यटन मंत्रालय (Ministry of Tourism) के सहयोग से आईआरसीटीसी 14 अप्रैल से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से 8 दिनों के विशेष दौरे पर अंबेडकर सर्किट (Ambedkar Circuit) पर अपना पहला दौरा संचालित कर रहा है.
… जब भगत सिंह ने कहा, मैं अपना संपूर्ण जीवन आंबेडकर के मिशन में लगाऊंगा
इस यात्रा में बाबा साहेब अम्बेडकर के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों जैसे नई दिल्ली, महू, नागपुर और सांची, सारनाथ, गया और राजगीर और नालंदा (New Delhi, Mahu, Nagpur, Sanchi, Sarnath, Gaya, Rajgir and Nalanda) जैसे पवित्र बौद्ध स्थलों की यात्रा (travel to sacred Buddhist sites) शामिल होगी. नई दिल्ली में बाबा साहेब अंबेडकर मेमोरियल (Baba Saheb Ambedkar Memorial) का दौरा दौरे में शामिल एक प्रमुख आकर्षण होगा. पर्यटकों के लिए शाकाहारी भोजन से सुसज्जित पैंट्री कार है. इंफोटेनमेंट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा गार्ड सेवाएं भी उपलब्ध होंगी.
अंबेडकर सर्किट पर यह 7 रात और 8 दिवसीय भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन यात्रा आज हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से शुरू हुई.