नई दिल्ली : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) के रण में अकेले उतरी आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) की तरफ से गुरुवार को बड़ा का ऐलान किया गया है. भीम आर्मी चीफ (Bhim Army) और पार्टी मुखिया चंद्रशेखर आजाद को गोरखपुर सदर सीट (Gorakhpur Sadar seat) से उतारने का फैसला लिया गया है. बड़ी बात यह है कि इसी सीट से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी मैदान में है. इस तरह चंदशेखर आजाद सीएम योगी के खिलाफ चुनाव में उतरेंगे.
दरअसल, गोरखपुर की सदर सीट (Gorakhpur Sadar seat) से विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे सीएम योगी एक इतिहास दोहरा रहे हैं. वह दूसरे ऐसे सीएम होंगे, जो गोरखपुर से चुनावी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
आजाद समाज पार्टी की तरफ से जारी आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर (Babasaheb Dr. Bhimrao Ambedkar) एवं मान्यवर कांशीराम साहब (Manyavar Kanshi Ram Sahab) की विचारधारा बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय (Bahujan Hitaya, Bahujan Sukhaya) को आगे बढ़ाते हुए एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद (Advocate Chandrashekhar Azad) को गोरखपुर सदर सीट (Gorakhpur Sadar Seat) से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) (Azad Samaj Party (Kanshi Ram) का प्रत्याशी घोषित किया जाता है.
इस पर पार्टी प्रमुख ने ट्वीट करते हुए कहा कि बहुत – बहुत आभार साधुवाद. पिछले 5 साल भी लड़ा हूं. अब भी लड़ूंगा. जय भीम,जय मण्डल. बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय.
बहुत – बहुत आभार साधुवाद। पिछले 5 साल भी लड़ा हूँ। अब भी लड़ूंगा। जय भीम,जय मण्डल। बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय। https://t.co/FROhXhttiv
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) January 20, 2022
चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) से जुड़ी सभी खबरें यहां पढ़ें